सेल्फी लेने के चक्कर में किशोर गंगनहर में डूबा, पुलिस तलाश में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। यहां रुड़की में सेल्फी लेते समय एक किशोर का अचानक पैर फिसल गया और गंगनहर गिरा। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वो भी पानी के तेज बहाव में बहने लगा। ऐसे में पास से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तो बचा लिया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर किशोर की तलाश की, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी बने ग्राहक, शराब के ठेके पर मिली ओवर रेटिंग, काटा 50 हजार का चालान

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 16 वर्षीय उवैश पुत्र शोहराब अपने दोस्त समद और तौफीक के साथ सोलानी पार्क स्थित गंगनहर पटरी पर घूमने गया था। जहां उवैश गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक सेल्फी लेते समय उवैश का पैर फिसला गया और गंगनहर में जा गिरा। उवैश को डूबता देख उसके दोस्त तौफीक ने उसे बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन वो भी गंगनहर के पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। ऐसे में दोनों दोस्तों को डूबता देख तीसरे दोस्त समद ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया। किसी तरह से लोगों ने समद को तो बचा लिया, लेकिन उवैश गंगनहर में डूबकर लापता हो गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत, पुलिस जुटी शिनाख्त में

उधर घटना की सूचना मिलते ही रुड़की सीओ नरेंद्र पंत और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में उवैश की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उवैश के परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440