समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली में एक किशोरी को नशीला पेय पिलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किशोरी ने किसी तरह अपहरणकर्ताओं से छूट कर आनंद विहार थाने पहुंची, जहां से परिजन उसे यहां घर वापस लाये। किशोरी की मां ने मामले में दो युवकों के साथ एक अज्ञात महिला के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली में दी तहरीर में कहा गया है कि उसकी पुत्री कालाढूंगी रोड स्थित एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है। बीते 15 अगस्त को वह अपनी बहनों के साथ स्कूल गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। 16 अगस्त को आनंद विहार थाने से सूचना मिली कि उनकी पुत्री यहां है। सूचना के बाद 17 अगस्त को उनके रिश्तेदार बेटी को आनंद विहार से यहां घर ले आए। पूछताछ में किशोरी द्वारा बताया कि उसने विद्यालय में बोतल से पानी पिया, जिसके बाद उसे कुद होश नहीं है। लेकिन जब उसे होश आया तो वह बस में थी और साथ में एक महिला थी, जो उसे शादीपुर घघोरा नामक जगह ले गयी। 16 अगस्त की सुबह मौके का फायदा उठाकर महिला के घर से वह भाग गयी और आंनद विहार थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बतायी।
तहरीर में किशोरी की मां का आरोप है कि हल्द्वानी निवासी आकाश, गौरव उनकी बेटी को आए दिन धमकाया करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के अलावा एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440















