समाचार सच, ऋषिकेश। बीती रात उत्तराखंड के ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में एक हाथी ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। घटना से स्थानीय निवासियों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाथी ने मस्ती करते हुए कॉलोनी में घूमते-घूमते एक मूकबधिर युवक को अपनी सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया। सौभाग्य से युवक की जान बच गई, क्योंकि हाथी का पैर उसके ऊपर नहीं पड़ा।
रविवार शाम करीब 3.30 बजे बैराज कॉलोनी में एक दांत वाले हाथी (टस्कर) ने प्रवेश कर गलियों में घूमना शुरू कर दिया। इस दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में छिपने और इधर-उधर भागने लगे। हाथी के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह करीब आधे घंटे तक कॉलोनी में घूमता दिखाई दिया। घटना के बाद हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर चला गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
ऋषिकेश के वन क्षेत्राधिकारी जीएस धामंदा ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व से तीन-चार हाथियों का दल बैराज पुल पार कर कॉलोनी में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, ताकि जान-माल का नुकसान न हो। हालांकि, मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर फेंकने की घटना की पुष्टि उन्होंने नहीं की।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बैराज कॉलोनी में अक्सर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, खासकर सुबह और शाम के समय। ज्यादातर हाथी बैराज पुल के रास्ते कॉलोनी में प्रवेश करते हैं। कॉलोनी के लोगों ने वन विभाग से जल्द कदम उठाने और हाथियों के कॉलोनी में घुसने से रोकने की अपील की है। घटना के बाद से लोग डरे हुए हैं और बच्चों को बाहर खेलने देने से भी परहेज कर रहे हैं। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440