महानगर में वाहन चोरों का आंतक, अब सरस मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर से खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में इन दिनों चोरों का आंतक बना हुआ है। आये दिन यहां वाहन चोरी की वारदातों की सूचना मिल रही हैं। वाहन चोरों ने अब यहां के नैनीताल मार्ग के भीड़-भाड़ वाले इलाके में सरस मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया है। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है।

आपकों बता दें कि बीते 6 सितम्बर को भी काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल से भी वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार पर अपना हाथ साफ कर दिया था। लोगों का कहना है कि पुलिस कार्य प्रणाली के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है आये दिन इन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अगस्त महिने में भी महानगर में कई वाहनों चोरी की घटनायें सामने आयी थी। पुलिस ने कुछ घटनाओं का तो खुलासा किया। लेकिन अभी कुछ वाहनों चोरी की घटनाओं का खुलासा ना होने से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

बुधवार को वाहन चोर सरस मार्केट स्थित एसबीआई र्बैंक के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। जवाहर नगर निवासी नाजिम पुत्र सद्दीक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह 8 सितंबर को अपनी अपाची आरटीआर बाइक संख्या यूके04क्यू-4594 से सरस मार्केट स्थित एसबीआई शाखा में गया था। उसने बाइक र्बैंक के बाहर खड़ी कर दी। जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने बाइक की तलाश भी की लेकिन कहीं पता नहीं चला। नाजिम ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440