
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, चोर यहां आए दिन घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। कभी घरों को निशाना बना रहे तो कभी घर के बाहर खड़े वाहनों को उड़ा रहे हैं। इस क्रम में चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में लाइन न, 17 निवासी फाहद पुत्र मोहम्मद जावेद ने कहा है कि उसने अपनी मोटर साइकल संख्या यूके04यू 8829 को दोपहर में घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह शाम 5 बजे घर के बाहर आया तो उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई उसने देखा कि उसकी मोटर साइकिल गायब थी। उसने बाइक के बारे में आस-पास के लोगो से जानकारी जुटाई लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइक चोरी का यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी कई वाहनों पर चोरों ने हाथ साफ किए है लेकिन पुलिस ने आज तक एक भी चोर को गिरफ्तार करना तो दूर उनका पता भी नही लगा पाई है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440