हल्द्वानी श्री कालू सिद्ध मंदिर के महंत और प्रशासन के बीच बनी सहमति, अब मंदिर होगा शिफ्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया की राह और आसान हो गई है। शनिवार को प्रशासन और कालाढूंगी चौराहा स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के बीच लंबे विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी है, जिसके तहत मंदिर को कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस सहमति के बाद चौराहे पर 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण और फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम वार्ड 12 पार्षद प्रत्याशी राधा आर्या ने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के रूप में निकाली भव्य रैली

प्रशासन ने बताया कि मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत कई अवरोधों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। अब मंदिर के स्थानांतरण की सहमति मिल जाने से इस परियोजना को और सुगम बनाया जा सकेगा। महंत के साथ हुई चर्चा में यह तय हुआ कि मंदिर को नजदीक के स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और यातायात भी सुगम हो सके।

यह भी पढ़ें -   माघ मास 2025: हर दिन है पवित्र, समस्त पापों से देता है छुटकारा

इस निर्णय से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर की पहुंच आसान होगी। प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से शहर के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440