समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा आज गणेश महोत्सव के प्रथम दिन बरेली रोड से कार्यक्रम स्थल तक भगवान गणेश जी की प्रतिमा नाचते गाते हुए बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल कृष्णा मैरिज हाल ले गए। जहां पंडित विवेक शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान के रूप में धर्मेंद्र गुप्ता, अन्नू अग्रवाल, हेमन्त साहू, राम रूप, राजू जायसवाल सह पत्नी मौजूद रहे।
शाम को स्थानीय बच्चों द्वारा रंगारंग धार्मिक को संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण भगवान शिव पार्वती की भेषभूषा में सजे बच्चों ने जमकर वहवाही बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विधायक वंशीधर भगत थे। इस मौके पर सुभाष मोंगा, प्रमोद तौलिया, मोहन पाल, रूपेंद्र नागर, पूरन सागर, विपिन साहू, शिव कपूर, विनय राजपूत, दीपांशु शर्मा,, सजंय राजपूत, दिनेश अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग थे।
कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन अरोड़ा नंद किशोर जायसवाल ने बताया कल विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे करीब 200 लोगों ने रक्तदान करने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440