पुलिस ने गधेरे में बहे व्यक्ति को शव गधेरे से किया बरामद

खबर शेयर करें

The arrest team included TP Nagar in-charge Pankaj Joshi, Kani Tara Singh, Anil Tamta etc.

Ad Ad

समाचार सच, नैनीताल। पुलिस ने जनपद में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण उफनाये नदी-नालों के विकराल रूप के चलते पुलिस ने लोगों को सचेत भी किया था व नदी नालों व तेज बहाव के पानी को पार करने की कोशिश ना करें और घरों में ही रहें। इसी बीच पुलिस को एक व्यक्ति के बहने की खबर मिली। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर उसका शव आज प्रातः बरामद किया।

यह भी पढ़ें -   पुलिस ने सटोरियों व तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व सट्टा सामग्री के साथ 06 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आपदा कंट्रोल पर प्रातः 8.30 बजे ग्राम थापला, पट्टी मंगोली में एक व्यक्ति की खमारी गधेरे में बह जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया। राजस्व विभाग की टीम और ग्रामवासियों के सहयोग से नाले 2 किमी दूर चन्द्र दत्त बिष्टानिया पुत्र जीवन चन्द्र बिष्टानिया उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम थापला पट्टी मंगोली तहसीलका शव लगभग प्रातः10 बजे बरामद किया। उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा स्वयं मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है। प्रभावित परिवार को आज ही आपदा अनुग्रह धनराशि स्वीकृत कर वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440