समाचार सच, देहरादून। स्पेनिश महिला के जीवन पर बन रही फिल्म में उत्तराखंड की खूबसूरती देखने को मिलेगी। दून में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में बांग्ला फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता स्पेनिश महिला का किरदार निभा रही हैं। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में फिल्माई जाने वाली फिल्म के लिए मुंबई और पश्चिम बंगाल से दर्जनों सितारे दून पहुंच गए हैं। अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। कोरोना के चलतेे करीब 10 महीने के लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने शूटिंग शुरू की है। पहली बार उत्तराखंड आई रितुपर्णा ने कहा कि यहां की खूबसूरती के बारे में केवल सुना था, आज करीब से देखने का मौका मिला, मन कर रहा है यहां का मौसम पैक कर बंगाल ले जाऊं। रितुपर्णा ने कहा कि फिल्म की कहानी एक स्पेनिश दिव्यांग महिला पर आधारित है। फिल्म को हिंदी, मराठी और बंगाली भाषा में बनाया जाएगा। फिल्म का अधिकतर भाग उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगा। राजपुर रोड स्थित एक होटल में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440