बजट 2025 में अब तक का सबसे बड़ा ऐलानः अब 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यवर्ग को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा। इससे पहले यह सीमा 7 लाख रुपये थी। सरकार द्वारा आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने का यह फैसला करदाताओं के लिए राहतभरा साबित होगा।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी बढ़ोतरी
सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी 75 हजार रुपये की राहत दी है। इस घोषणा के बाद अब करीब 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स देय नहीं होगा।

टैक्स में छूट से फायदा
-12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
-12 से 16 लाख रुपये की आय पर 15ः टैक्स
-16 से 20 लाख रुपये की आय पर 20ः टैक्स
-20 से 24 लाख रुपये की आय पर 25ः टैक्स
-24 लाख से अधिक की आय पर 30ः टैक्स
इस फैसले से मध्यमवर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी बचत में बढ़ोतरी होगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440