सांड की चपेट में आने से सड़क पर गिरा बाइक सवार, अज्ञात वाहन ने कुचला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं में रविवार रात को सांड से टकराने से स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

पुलिस के अनुसार रविवार रात नौ बजे शांतिपुरी नंबर दो निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र सिंह अपनी बाइक से लालकुआं आ रहे थे. लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर के पास वह सांड़ से टकरा गए, इसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को वीरेंद्र की मौत हुई है। पुलिस ने आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440