केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने खड़ी करी बेरोजगारों की फौज: करन माहरा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने अपने दोनों कार्यकालों में भारी भ्रष्टाचार, घोटालों और अपने चहेते पूंजीपतियों की तरक्की तथा देशभर में बेरोजगारों की फौज खडी करने के अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिस पर उसे गर्व हो।

श्री करन माहरा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रदेशभर में बड़े-बडे होर्डिंग लगाकर जनता की गाडी कमाई के पैसे से दिये गये टैक्स से केवल अपना झूठा प्रचार किया है। गरीबी मिटाने के नाम पर जनता को मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। चुनावों के समय जनता से किये वादे केवल जुमला बन कर रह गये हैं। चुनावों में जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी राम के नाम का सहारा लिया, कभी हनुमान के नाम का परन्तु जनता अब भाजपा की चुनावी जुमलेबाजी से आजिज आ चुकी है इसीलिए उसने कर्नाटक में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और स्व0 इन्दिरा गांधी से लेकर डॉ0 मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल तक कांग्रेस पार्टी ने उस पर जमीनी स्तर पर काम किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यकालों में जनहित से जुडे ऐसे काम किये जो मील का पत्थर साबित हुए। उन्होंने कहा कि मनरेगा का विरोध करने तथा हर वर्ष उसके बजट में कटौती करने वाली केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना काल में बेरोजगार होकर अपने गांव लौटने वाले बरोजगारों को उसी मनरेगा की मजदूरी ने जीने का सहारा दिया। यूपीए सरकार के समय बने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आज गरीब के बच्चों को भी अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ने का अधिकार मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को सूचना का अधिकार यूपीए सरकार ने दिया जिसके कारण आज भाजपा की सरकारों के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है। मोदी सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में केवल कोरी घोषणाएं की जो घोषणा के छः माह के बाद ही हवा हो गई। उज्वला योजना के सिलेण्डर को भरने के लिए देश की गरीब जनता को 12 सौ रूपये चुकाने पड रहे हैं तथा कई घरों में गैस सिलेण्डर शोपीस बनकर रह गये हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बैंको का राष्ट्रीयकरण, राजाओं का प्रिवीपर्स हटाने जैसे कदम उठाये। देश में नौरत्न जैसे संस्थानों तथा बडे-बडे उद्योगों की स्थापना की जिसमें करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला परन्तु आज मोदी सरकार कांग्रेस सरकारों में स्थापित संस्थानों को अपने पूंजीपति साथियों के हाथों कौडियों के भाव बेच कर अपनी पीठ ठोक रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

उन्होंने कहा कि गरीबी मिटाने की बात करने वाली भाजपा के शासन में बेरोजगारों की लाईन प्रति दिन लम्बी होती जा रही है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है तथा इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले विपक्षी दल के नेताओं को परेशान करने के लिए असंवैधानिक तरीके से देश की केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की सत्ता का केन्द्रीयकरण हो गया है तथा जनता को धर्म के नाम पर बरगलाया जा रहा है। देश का शासन बांटो और राज करो की तर्ज पर राजशाही की तरह चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

The BJP governments at the center and the state have created an army of unemployed: Karan Mahara

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440