समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के एक होटल में फांसी के फंदे पर झूलती महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक महिला रुद्रपुर की रहने वाली बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रपुर निवासी 25 वर्षीय महिमा पुत्री जगदीश बीती शाम यहां रामलीला मोहल्ला स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी। बताया जाता है कि देर रात उसने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। जब प्रातः युवती होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली तो स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे में देखा तो अंदर महिमा का शव झूल रहा था। पुलिस ने शव फंदे से उतारा और मौका मुआयना किया। बताया जाता है कि युवती पूर्व में भी होटल में ठहरने के लिए आ चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440