मुरादाबाद से नैनीताल अपने पति के साथ घूमने आई महिला का शव होटल में मिला, पति मौके से गायब

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल नगर से एक सनसनी घटना सामने आ रही है। यहां नगर के एक होटल में महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार को तल्लीताल स्थित एक होटल में हुई। महिला बीते दिन अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आई थी। बताया जा रहा है महिला का पित भी मौके से गायब है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः उत्तराखंड पुलिस के जांबाज कांस्टेबल राहुल पाठक का असामयिक निधन

पुलिस के अनुसार महिला की पहचान रहमत नगर गुलामी रसूल मुरादाबाद निवासी इरम खान (32) पत्नी गुलजार (34) के रूप हुई है। इधर घटना के बाद से मौके से पति गायब है। होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि 112 के माध्यम से पुलिस को तल्लीताल में महिला के शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्वाही की जाएगी जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल अभी मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440