समाचार सच, हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। गांव मन्ना खेड़ी निवासी 30 वर्षीय आकाश बुधवार रात खाना खाने के बाद घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
अगली सुबह गांववालों ने खेत में एक पेड़ से आकाश का शव लटका देखा। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का आरोप है कि आकाश की हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440