उत्तराखंड सीएम ने जिस किताब का किया था विमोचन, उसका संत लेखक निकला ठग

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/दिल्ली (एजेन्सी)। पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए 10 दिन भी नहीं बीते होंगे कि वह विवादों की सुर्खियों में नजर आने लगे। नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने 9 जुलाई को जिस लेखक की किताब का विमोचन किया था, वह तीन दिनों के बाद ठग के आरोप में गिरफ्तार ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने साधु के भेष में रह रहे महेंद्र रोड़े उर्फ योगी प्रियवत्त अनिमेष को गिरफ्तार किया है।
महेंद्र रोड़े उर्फ योगी प्रियवत्त अनिमेष पर आरोप है कि उसने एक जोहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ की ज्वेलरी ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। ऋषिकेश के डीएसपी दिनेश चंद्र ने बताया कि आरोपी महेंद्र ने साधु का भेष धारण करके महिला के साथ ठगी की थी। उसे रविवार रात को लाल टप्पर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। ठग ने अधायत्म औऱ नैतिक मूल्यों पर आधारित एक किताब का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कराया था। पुलिस के अनुसार आरोपी को प्रसिद्ध शख्सियतों के साथ फोटों खिंचवाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने का शौक है। इन्हीं तस्वीरों के प्रभाव के साथ वह साधु के रूप में लोगों को ठगी का शिकार बनाया करता था। पुलिस के अनुसार ठग महेंद्र को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेकर उससे जुड़ी ठगी के मामलों की पूछताछ की जा रही है। हिमाचल के अलावा उसके खिलाफ हरियाणा में भी मामले दर्ज हैं। करनाल में उसकी शिकायत थानों में दर्ज हो चुकी है और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है, उसके पास से अन्य ठगी के मामलों की नकदी और जेवरात होने की आशंका भी जताई जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440