दो नाबालिग बहनों को डरा-धमका कर रहा था दरिंदा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के थाना ट्रांजिट कैंप इलाके से एक दरिंदे युवक द्वारा दो नाबालिग सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने डरा-धमका कर दोनों बहनों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। अपराधी युवक ने बच्चियों की मां के विरोध करने पर उनके साथ भी मार पीट की है। नाबालिग बच्चियों की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मां के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों का मेडिकल टेस्ट करवाया है और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एक बेटा और दो बेटियां हैं। वह बच्चों के साथ ट्रांजिट कैम्प के इलाके में एक किराए के मकान में रहते हैं। महिला मजदूरी कर अपना घर चलाती है। और उनके ही पड़ोस में रहने वाले आरोपी अमन ने उसकी दोनों बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी अमन पहले उसकी बड़ी 16 साल की नाबालिग बेटी को धमका कर अपने साथ रखने के लिए ले गया। इसके बाद उसकी दूसरी छोटी 15 साल की बेटी को भी अपने साथ ले गया और दोनों बेटियों के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोपी अमन उसकी दोनों बेटियों के साथ काफी समय से दुष्कर्म कर रहा है, जब महिला ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी अमन ने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि 9 मार्च को रोज की तरह काम से घर लौटने के बाद जब उसने आरोपी का विरोध किया तो उसने उसे बहुत बुरी तरीके से पीटा। जिसके बाद पीड़िता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने आई। इस मामले पर एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया आरोपी अमन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440