गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, दो हल्द्वानी व एक रुद्रपुर की महिलाओं की मौत, 26 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। मंगलवार रात गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर पेड़ से जा अटकी। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों में हल्द्वानी की दो और एक रुद्रपुर की महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 27 यात्री सवार थे। बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी। Gangotri Highway Accident

पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दीपा (55) निवासी हल्दूचौड़, हल्द्वानी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि मीना रैक्वाल पत्नी महेंद्र सिंह रैक्वाल निवासी गौलापार तथा नीमा कैड़ा पत्नी पूरण सिंह कैड़ा निवासी रुद्रपुर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली, महाराष्ट्र और हल्द्वानी के हैं। वहीं डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को मिली हरी झंडी, धामी सरकार ने पूरी की जनता की मांग

https://x.com/pushkardhami/status/1800570428274160038

जैसे ही पुलिस और प्रशासन को गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों की बस संख्या यूके 06 पीए 1218 खाई में गिरने की सूचना मिली, तत्काल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। दुर्घटनास्थल के पास हरसिल और गंगनानी से मेडिकल टीमें भी एंबुलेंस के साथ तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं।

प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू टीमों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर जब खाई में गिरी तो रास्ते में पेड़ पर अटक गई। इस कारण एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। अगर वो पेड़ नहीं होता तो बस कई मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिर जाती। इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक नहीं लगने से चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में हादसे का शिकार हुई बस गंगोत्री दर्शन करने के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरकाशी लौट रही थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस रावत जो आपदा नियंत्रण में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हादसे का पता चलते ही तत्काल 6 एंबुलेंस भेजी गई थीं। घायलों को भटवाड़ी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद भी डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440