दिल्ली से नैनीताल घूमने आये स्कूल के बच्चों की बस पलटी, मची चीख पुकार, बाल-बाल बचे बच्चें

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/दिल्ली। नैनीताल के मुक्तेश्वर घूमने आये दिल्ली क्षेत्र के पश्चिमी विहार में पंजाबी कॉलोनी स्थित एनसी जिंगल स्कूल के छात्रों की बस एक धारी स्थित भालूगाड़ जाने के दौरान सड़क से ढलान की ओर बढ़ते हुए खेत में पलट गई। इससे बस में सवार बच्चों की चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की बस में चालक समेत पांच बच्चे ही सवार थे। बच्चों और चालक को मामूली चोटें आईं जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली के निजी पब्लिक स्कूल के 130 विद्यार्थियों टूर मंगलवार शाम यहां पहुंचा था। स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि विद्यार्थियों को लेकर हल्द्वानी तक तीन बसें आईं थीं यहां से पांच बसों से बच्चे भ्रमण के लिए मुक्तेश्वर पहुंचे थे। बुधवार शाम मुक्तेश्वर भ्रमण पर जाने के लिए जैसे ही बस में बैठे तभी बस सड़क से ढलान की ओर आगे बढ़ गई और खेत में पलट गई। हादसे में बस चालक के अलावा स्कूली छात्र रोबिन, दिव्यांशु, श्रेयांश, प्रद्युमन और शिखर घायल हो गए। सभी छात्रों की उम्र 17 वर्ष बताई गई है।

यह भी पढ़ें -   कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की चार बड़ी घोषणाएं

शिक्षिका ने बताया कि बस में केवल पांच बच्चे थे। उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, वे हल्द्वानी के लिए चल दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह टूर पांच दिन का था, बुधवार को मुक्तेश्वर और बृहस्पतिवार को नैनीताल, फिर जिम कॉर्बेट भ्रमण का कार्यक्रम था। टूर पर बच्चों के साथ 14 शिक्षक- शिक्षिकाएं आएं हैं।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि रोजाना करेले का सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं

इधर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया कि हादसे की सूचना 112 के माध्यम से मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू करते हुए सभी को बाहर निकाला। बस चालक कैलाश जोशी निवासी नवाबी रोड, हल्द्वानी और छात्र प्रद्युमन पुत्र मोहन सिंह निवासी पश्चिमी विहार, नई दिल्ली को हल्की चोटें आ गई। बस चालक को उपचार के लिए पदमपुरी सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने चालक को छुट्टी दे दी। वहीं छात्र को विद्यालय प्रबंधन उपचार के लिए हल्द्वानी ले गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440