समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में मंगलवार का दिन एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। काठगोदाम कालटैक्स के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने देखा कि एक युवक अचानक तेज बहाव वाली नहर में कूद गया। देखते ही देखते पानी का रौद्र रूप उसे बहाकर ले गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक SDRF की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू हुआ और करीब 10:30 बजे मुखानी चौराहे के पास नहर में उस युवक का शव फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू पुत्र दुर्गेश निवासी इन्द्रा कालोनी, काठगोदाम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रवि मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था। माता पिता के देहांत के बाद से यहां काठगोदाम में अपनी बहन के घर पर रहने लगा था। परिजनों ने बताया कि पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर सफाई का काम करता था। बताया जा रहा है रवि नशे का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में उसने नहर में छलांग लगा दी या फिर फिसल कर गिर पड़ा। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर बरसात के मौसम में नहरों और नदियों के खतरनाक बहाव का डर दिखा दिया है। हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे नहरें मौत का जाल बन चुकी हैं।
सावधान! बरसात के इस मौसम में नहरों और नदियों के पास जाने से बचें। पानी का बहाव दिखने में जितना शांत लगता है. हकीकत में उतना ही खतरनाक होता है। थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे नहरों के किनारे सेल्फी लेने या नहाने जैसी खतरनाक हरकतों से दूर रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440