बारात में जा रहीं कार सड़क में पलटी, मासूम बच्चे की मौके पर मौत, 5 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। प्रदेश में बीते दिनों से पहाड़ों में सड़क हादसें बढ़ते जा रहे। कई जीवन इनमे खत्म हो जाते हैं। ऐसे में आज उत्तराखंड के टिहरी में कमांद के पास मारुति 800 कार सं. यू ए 07 ए एल 4857 बीच सड़क पर पलट गई। बता दें वाहन नेरी से बेलगांव बारात में जा रहा था। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से 11 वर्षीय एक बच्चे ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक बारत में जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन नेरी से बेलगांव बरात में जा रहा था। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। इस दौरान ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कमांद के समीप सांकरी के पास वाहन हादसे शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें -   मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

घायलों का विवरण-
रुकमा देवी (60) स्व. हरपुल सिंह ग्राम बमराड़ी तहारील कण्डीसौड

सौजी डेवी (55), W/O विशन सिंह, निवासी कण्डीसौड

छोटी देवी (40) W/O चतर सिंह ग्राम कैदू, कण्डीसौड

ममता देवी (34) W/O विरेंद्र सिंह, निवासी कण्डीसौड

पूर्ण सिंह (48) S/O शिव सिंह, निवासी कण्डीसौड- वाहन चालक

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद में भर्ती कराया गया है I

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440