समाचार सच, हल्द्वानी। बीते दिवस नगर में चल रहे गणेश महोत्सव में कांस्टेबल के साथ ड्यूटी के लिए जा रहे दरोगा की कार को महेंद्रा टीयूवी वाहन से टक्कर मार चालक फरार हो गया। दरोगा ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और चालक की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस में दर्ज मुकदमे में एसआई सतीश कुमार ने कहा है कि वह गणेश महोत्सव और वीआईपी ड्यूटी के लिए अपनी कार से सिपाही राजेंद्र जोशी के साथ तिकोनिया से राजपुरा की ओर जा रहे थे। इस बीच महेेंद्रा टीयूवी 300 नंबर यूके 06 एएल 0872 के चालक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440