समाचार सच, नैनीताल। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से नैनीताल घूमने आये पर्यटकों की कार खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर ज्योलिकोट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू किया और 108 के जरिए पास के प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमें से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सात पर्यटक नैनीताल से घूम कर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में ज्योलिकोट आमपड़ाव के पास तेज बारिश के चलते वाहन चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें कार सवार गाजियाबाद निवासी मोहम्मद परवेज, रुकसी, निसरा, आयशा, पीलीभीत निवासी नसरीन मंतसा और मुतनसीर घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू किया और 108 के जरिए पास के प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा। जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



