समाचार सच, नैनीताल। कैंची धाम जा रहे उत्तर प्रदेश केे पर्यटकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले है और कैंची धाम घूमने जा रहे थे।
तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर के मुताबिक शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। इसी दौरान भूमिया धार के पास वाहन अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय युवकों ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया। जहा डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










