समाचार सच, हल्द्वानी। आयुक्त सुशील कुमार ने शहरी विकास गैस वितरण परियोजना के तहत किये जा रहे कार्याे के सम्बन्ध में जनरल मैनेजर धर्मपाल गुप्ता को निर्देश दिये है कि शहर मे जहां भी गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है उस दौरान पानी की पाइप लाइन एवं सीवर लाइन प्रभावित हो रही है उसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा इसके लिए जलसंस्थान, नगर निगम, वन व लोनिवि से समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने कहा शहर के हीरानगर, आवास विकास, मेेडिकल कालेज हल्द्वानी और अन्य आवासीय क्षेत्रों मेे घर-घर जाकर सर्वे कर और कार्याे मे तेजी लायें।
उन्हांेने कहा कि कार्याे को पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही नैनीताल शहर मे भी गैस पाइप लाइन बिछवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने जीएम धर्मपाल को निर्देश दिये कि वे सचिव विकास प्राधिकरण से समन्वय कर गैस प्लांट लगाने हेतु भूमि का चयन करें ताकि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित हो सके और लोगों को गैस का शीघ्र लाभ मिल सकें। आयुक्त ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी संयुक्त रूप से समय-समय पर कार्याे का निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई एच. के. खतीयार, पीडब्लूडी डीके यादव, ओम प्रकाश, एसई लोनिवि पीएस नबियाल, राजेन्द्र सिह, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, उप निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440