काठगोदाम। चार साहिबजादों की शहीदी दिवस के पावन अवसर पर काठगोदाम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भव्य शहीदी गुरमत समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख संगत ने सहभागिता कर गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की अमर शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
समागम के दौरान रागी जत्थों एवं कथावाचकों द्वारा कीर्तन, शबद गायन, कथा वाचन तथा गुरमत प्रवचनों के माध्यम से चार साहिबजादों के त्याग, साहस और धर्मनिष्ठा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। संगत ने गुरुबाणी श्रवण कर आध्यात्मिक वातावरण में सहभागिता की।
इस अवसर पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और गुरु साहिब से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें गुरुद्वारा की स्टेज पर सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने गुरुद्वारा के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि गुरुद्वारा के रखरखाव, विकास एवं सामुदायिक सेवाओं में उपयोग की जाएगी और धार्मिक स्थलों के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने विधायक के इस सहयोगात्मक निर्णय पर आभार व्यक्त किया। कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि इस सहयोग से गुरुद्वारा के विकास को गति मिलेगी और भविष्य में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहायता प्राप्त होगी।
चार साहिबजादों की शहीदी दिवस सिख इतिहास का एक अत्यंत प्रेरणादायक अध्याय है, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया जाता है। उनके त्याग ने धर्म, मानवता और सत्य की रक्षा का अमिट संदेश दिया।
समागम में मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह चड्ढा, परविंदर सिंह सेठी, नरेंद्र सिंह नरूला, अमनप्रीत सिंह चड्ढा, रुबान प्रीत सिंह सेठी, चरणजीत सिंह नरूला, जसकरण सिंह, गगनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



