हल्द्वानी कोतवाली के मैस में खाना बनाने वाले बावर्ची की हृदय गति रूकने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली की मैस में खाना बनाने वाले बावर्ची की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी 42 वर्षीय बसंत बल्लभ पुत्र स्व. त्रिलोक चन्द्र भट्ट यहां हल्द्वानी कोतवाली की मैस में बावर्ची कार्य करता था। बताया जा रहा है कि वह बीती शाम कोतवाली से घर पहुंचा और सो गया। जब गुरूवार को सुबह उसकी पत्नी जगाने पहुंची तो वह घबरा गयी। उसने देखा कि उसका पति बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़ा है। आनन फानन में उसे बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक मानना है कि बसंत की मौत की वजह हृदय गति रूक जाने से हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर इस घटना से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उधर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मौत होना बताया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टी होगी। एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440