हल्द्वानी के भाखड़ा फतेहपुर के जंगल में मिला अल्मोड़ा के निवासी व्यक्ति का पेड़ से लटका शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। यहां भाखड़ा फतेहपुर बसानी रोड पर जंगल में शनिवार को पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पेड़ से उतारा। जांच पड़ताल में पुलिस को बैग से मिले आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से मृतक की शिनाख्त हो पायी है। दूरभाष से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार शनिवार को वन बीट अधिकारी राजीव जोशी पुत्र पदमा दत्त जोशी निवासी फतेहपुर भाखड़ा बीट ने चौकी लामाचौड़ सिपाही प्रवीण सिंह को सूचना दी कि फतेपुर बसानी रोड पर जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ नीचे उतारा। जांच पड़ताल में पुलिस को मृतक के बैग से आधार कार्ड मिला है, जिसमें मृतक का नाम राजेंद्र प्रसाद पुत्र विद्यासागर निवासी अल्मोड़ा जिले के नारा लोड मोतिया पाथर के नाम से शिनाख्त हुई और उसके बैग से मिले मोबाइल नंबर पर बात करने पर मालूम चला कि उसकी पत्नी मंजू आर्य है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सुशीला तिवारी मोर्चरी हाउस भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध बना हुआ है। मृतक राजेंद्र अल्मोड़ा से यहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440