यहां निर्माणधीन मकान की शटरिंग खोलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रुडकी में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की शौचालय के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जबकी एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर सूचना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र जौनपुर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को रणसुरा गांव निवासी राशिद और उस्मान मकान के लिंटर की शटरिंग खोल रहे थे। तभी नीचे शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसके अंदर जा गिरा, राशिद को गिरते देख उस्मान उसे बचाने के लिए कूद गया। लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों भी बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल

सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण भी गैस की चपेट में आने लगे। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण राशिद और उस्मान को नहीं बचाया पाए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक मजदूर भी उन्हें बचाने के लिए गया, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस टीमे ने अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीनों को बचाने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भी गड्ढे में उतरे थे। लेकिन राहत की बात ये है कि वो ठीक है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440