उत्तराखंड में भाजपा ने गठित की समितियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मोदी सरकार-2 के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रदेश भाजपा ने समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समितियां गठित की गईं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि बैठक में इस अभियान के लिए प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति गठित की गई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अनिल गोयल, खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट को शामिल किया गया है। संकल्प पत्र वितरण के लिए गठित समिति में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल व चंदन बिष्ट को रखा गया है। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर होने वाली पत्रकार वार्ताओं के लिए गठित समिति में प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय, सह मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, सुनील सैनी, कमलेश उनियाल व उमेश शर्मा हैं।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

बूथ स्तर तक वाट्सएप ग्रुप गठित करने को गठित समिति में मनोज कुमार, डॉ.संजय कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी पारितोष बंगवाल व लक्ष्मण खाती को जिम्मेदारी दी गई है। वर्चुअल बैठकों की जिम्मेदारी प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा को दी गई है। भाजपा के मुखपत्र के प्रकाशन व सामग्री का जिम्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन व राम प्रताप साकेती को सौंपा गया है। मोर्चों के कार्यक्रमों के लिए मोर्चा प्रभारियों व मोर्चा अध्यक्षों को रखा गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में रिश्ते हुए शर्मशार, पिता ने अपनी बेटी की लूटी अस्मत, आरोपी गिरफ्तार
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440