खूबसूरत तस्वीर की चाह बनी जानलेवा, मिस्र के समुद्र तट पर फोटोशूट के दौरान चीनी मॉडल को बहा ले गई लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, अर्न्तराष्ट्रीय डेस्क। मिस्र के एक प्रसिद्ध समुद्र तट पर फोटोशूट के दौरान रोमांच और लापरवाही का खतरनाक संगम देखने को मिला, जब चट्टानों पर पोज दे रही एक चीनी मॉडल को अचानक उठी विशाल समुद्री लहर बहा ले गई। यह भयावह पल कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मर्सा मटरूह के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मटरूह आई पर हुई, जहां पर्यटक उफनती लहरों और प्राकृतिक चट्टानों के बीच फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट और न्यूजएक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में ज्वार-भाटा बेहद अप्रत्याशित रहता है, जिससे चट्टानों के पास खड़ा होना जानलेवा साबित हो सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नारंगी रंग की पोशाक पहने मॉडल समुद्र के बीच बनी संकरी चट्टानों पर खड़े होकर फोटोशूट करा रही थी। तभी पीछे से आई तेज लहर ने उसे संतुलन बिगाड़ते हुए समुद्र में गिरा दिया। लहरों के तेज बहाव में वह चट्टानों से टकराई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें और खरोंच आईं। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं हवन की राख के प्रमुख उपयोग

मॉडल ने बताया कि उसने पास में लगी सुरक्षा रस्सी को पकड़कर किसी तरह खुद को संभाला और किनारे तक पहुंचने में सफल रही। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह जीवनरक्षक रस्सी हाल ही में वहां लगाई गई थी, जिसने उसकी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें -   सोशल मीडिया पर षड्यंत्र कर भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास: अनुसूचित समाज ने की कड़ी निंदा

हादसे के बाद महिला ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि भविष्य में वह यात्रा और फोटोशूट के दौरान अधिक सतर्क रहेगी। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि खूबसूरत तस्वीरों की चाह में जोखिम भरे स्थानों पर लापरवाही करना जान पर भारी पड़ सकता है। विशेषज्ञों ने पर्यटकों से ऐसे स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440