बीमारी भयावह जरूर है, मगर यह लाइलाज नहीं: डॉ0 अंशुमान कुमार

खबर शेयर करें

बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति के तत्वावधान में कैंसर रोग को लेकर जागरूकता शिविर आयोजन

समाचार सच, हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति के तत्वावधान में कैंसर रोग को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया। यहां गौलापार खेड़ा स्थित सूर्या देवी बैंकट हाल में आयोजित शिविर का शुभारम्भ दिल्ली के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग चिकित्सक व डायरेक्टर एंड चीफ कैंसर सर्जन डॉ0 अंशुमान कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कैंसर के संभावित कारणों एवं लक्षणों व उससे बचाव के प्रति लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

शिविर में डॉ0 अंशुमान कुमार ने प्रोजेक्टर के द्वारा उपस्थित लोगों कैंसर से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। कैंसर जागरूकता में बोलते हुए डॉ0 अंशुमान ने कहा असामान्य रहन-सहन तथा खान-पान की वजह से यह बीमारी तेजी से फैल रही है। उन्होंने लोगों को इससे घबराने के बजाय संयम के साथ इसका इलाज कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया गया यह बीमारी भयावह जरूर है, मगर यह लाइलाज नहीं है। शुरुआती दौर में इसका पता चलने पर कैंसर का सफल इलाज होता है। इसे बचाव के लिए तंबाकू तथा धूम्रपान से दूर रहने, भोजन में फल-सब्जी का अधिक इस्तेमाल करने, शरीर का वजन संतुलित रखने नियमित शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी गई। कैंसर के लक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन, न भरने वाला घाव, लगातार बुखार या वजन में कमी, शौच तथा मूत्र में खून निकलना, स्तन में सूजन, चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत पर डाक्टर से सलाह तथा सलाह के अनुसार जांच करानी चाहिये। इस दौरान डॉ अंशुमान ने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये वे व्यक्तिगत स्तर पर पूरे देश भर में भ्रमण करते हैं। इधर शिविर में दिल्ली से आये डॉ0 अंशुमान कुमार की टीम ने लोगों के आंख, नाक, गला, हड्डी आदि की जांच की और जरूरी सलाह दी।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती किरौला एवं एडवोकेट जीएस किरौला ने डॉ0 अंशुमान कुमार व उनकी चिकित्सकीय टीम व सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खेड़ा ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, विकास किरौला, किशोर चुफाल, बंसत सनवाल, नीरज रैक्वाल, आनंद मेहता, महेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश खुल्बे, चंदन सिंह किरौला, समिति के गीता किरौला, दीप्ति खर्कवाल, नीरू भल्ला, मीनाक्षी साह, प्रीति बिष्ट, रोहित जोशी, पिंकी भट्ट, याशिका चौहान, रिंकी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440