हाथी ने पटक-पटक कर वन वाचर की पत्नी को उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हाथी ने वन वाचर की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। वन विभाग व पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत बेरीपड़ाव बीट नंबर 8 गौलापार दानीबंगर में जंगल से सटे हरिपुर ठठोला में सोमवार की तड़के हाथी ने दस्तक दे दी। वह खेतों में घुसकर मक्के की खड़ी फसल को अपना आहार बनाने लगा। जब वन वाचर त्रिलोक राम की पत्नी पार्वती देवी (60) ने हाथी को उसके खेत में मक्के की फसल को खाते देखा तो वह उसे भगाने के लिए वहां पहुंची। अभी वह हाथी को भगाने का प्रयास कर ही रही थी कि तभी अचानक हाथी आक्रामक हो गया और उसकी तरफ दौड़ पड़ा। इससे पहले कि पार्वती संभल पाती हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हाथी महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार चुका था। ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर किसी तरह हाथी को मौके से भगाया। जब ग्रामीण पार्वती के पास पहुंचे तो वह दम तोड़ चुकी थी। इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही पुलिस को दी गई। इस पर दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मुआयना किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से हाथी की दस्तक देखी जा रही थी। हाथी खड़ी फसलों को अपना आहार बनाने के साथ ही उन्हें क्षति भी पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने मृतक परिवार को मुआवजे की मांग उठाई। गौला रेंजर आरपी जोशी ने बताया कि विभागीय कार्यवाही पूरी कर मृतका के परिवारजनों को मुआवजा दिलाए जाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मृतका के पति के वन वाचर होने के चलते विभागीय स्तर पर भी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही जंगली जानवरों की निगरानी भी की जाएगी। एहतियातन उन्होंने लोगों से जंगल से दूर रहने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440