समाचार सच, हल्द्वानी। बर्खास्त हुए सफाई कर्मियों की बहाली को लेकर संघ द्वारा आज रविवार दसवंे दिन भी नगर निगम प्रांगण मे क्रमिक अनशन जारी रहा क्रमिक अनशन पर आज तीसरे दिन बर्खास्त कर्मी मंजू जी रही आपको अवगत कराते चले की संघ के नेतृत्व मे पिछले कई दिनो से बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल किऐ जाने हेतू देव भूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ आंदोलित है नगर निगम प्रशासन की लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है अनशन को व सफाई कर्मियों के समर्थन मे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी जी कर्मियों के बीच पहुंचे व निगम के आचरण पर खेद व्यक्त किया और मनमानी का आरोप लगाया।वही कर्मियों ने कहा कि जब तक कर्मियों को बहाल नही किया जाता हम आंदोलित रहेंगे कोई त्यौहार आदि नही मनायेंगे।
धरने पर राहत, अमित कुमार, संजीव, राजेश, विजय पाल, अनिल, रवि चिंडालिया, चौधरी अशोक, मुकेश, विशाल, बांके लाल, आशीष, विश्वास, रोहित, चमन, विरेन्द्र, चंदन, मंजू, कृष्णा, अनिता, रोहित, शिवम, श्याम, राजेश, संजय, साहील, मुकुल, अरुण उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440