अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता पर अब ड्राइवर ने लगाया कुकर्म का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। अंकिता भण्डारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ही कार ड्राइवर ने कुकर्म करने के प्रयास का आरोप लगा दिया है। ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad Ad

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वह मूलत सहारनपुर, यूपी का निवासी है। और 12 नवंबर को उसने ओएलएक्स पर पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के यहां कार चालक की आवश्यकता के लिए संपर्क किया, जिस पर विनोद आर्य ने उसे 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर रख लिया। आरोपित ने रहने के लिए एक कमरा भी दिया। इसके बाद दो-चार दिन तो ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य द्वारा उसके साथ मसाज के नाम पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ शुरु की लेकिन वह इन सब चीजों को इग्नोर करता रहा। गत 20 नवंबर को पूर्व राज्यमंत्री ने उसे मसाज के लिए कहा, जब उसने मसाज करना शुरू किया, तो पूर्व राज्यमंत्री ने उसके साथ अश्लीलता शुरू कर दी और उल्टे मसाज के नाम पर उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। ड्राइवर ने आरोपित पूर्व मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   सावन मास 2025: इस श्रावण मास में कितने सोमवार, कितने प्रदोष और पूजा के शुभ मुहूर्त, विधि

इस संबंध में आरोपित विनोद आर्य कहना है कि उनकी उम्र 67 वर्ष हो चुकी है। इस उम्र में वह ऐसा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए साजिश रची जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440