सीपीएस किड्स स्कूल में गूँजी देशभक्ति की गूंज, रंगारंग कार्यक्रमों से सजा आज़ादी का पर्व

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। त्रिलोक नगर, दो नहरिया स्थित सीपीएस किड्स स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा जोशी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपने नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना से सराबोर शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाटकों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के ट्रस्टी, शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुषमा जोशी, प्रबंधक मानस जोशी और प्रधानाचार्या पूजा जोशी ने संयुक्त रूप से सभी बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440