आया होली का त्यौहार, खुशी में झूमे पटवा परिवार, कार्यक्रम में मची धूम

खबर शेयर करें

The festival of Holi came, the Patwa family danced in happiness, there was a lot of fun in the program

समाचार सच, हल्द्वानी। होली का त्यौहार आपसी सौहार्द व रंगों का त्यौहार कहा जाता है जिसमें हर समाज बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाता है। कई स्थानों में होली से पूर्व ही होली मिलन कर होली त्यौहार आने की सूचना दी जाती है। होली त्यौहार खुशनुमा बनाने के लिए पटवा महिला समिति द्वारा बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में समाज की महिलाओं के साथ होली का कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं ने होली के गानों पर नृत्य किया साथ पहेली बूझो प्रतियोगिता भी खेल गयी सही उत्तर देने वाले का मंच पर खड़े होकर नाचना व गाना गाना अनिवार्य था। कार्यक्रम संयोजक सीमा देवल ने बताया कि होली का त्यौहार ऐसा त्यौहार है जो हिन्दू सनातन को आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। यह त्यौहार पर होली की अग्नि में बुराइयों को चलाकर अच्छाइयां अपनाते हुए एकजुटता होने का परिचय भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाली स्थिति

पटवा समाज की महिला अध्यक्षा चंद्रकला देववंशी, महामंत्री मंजू देवल, मांेटी देवल ने उपस्थित सभी महिलाओं को होली की शुभकामना देते हुए रंग लगाकर बधाई दी। कार्यक्रम में अंशू देवल, नीतू देववंशी, स्नेहलता देवल, मंजू प्रदीप देवल, नंदनी देवल, रोशनी देवल, संध्या देवल, पिंकी देवल आदि उपस्थित थी वहीं पटवा समाज के अध्यक्ष विवेक कश्यप, विपिन देववंशी, संजय देवल, शिवा देवल, अनुल देवल व नवनीत देवल उपस्थित थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440