ऋषिकेश के तपोवन में होटल की छत पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में सोमवार शाम एक होटल की छत पर अचानक भीषण आग लग गई। आग शेड के नीचे चल रहे वेल्डिंग कार्य के दौरान भड़की और कुछ ही देर में पूरे छत को अपनी चपेट में ले लिया। होटल में रखा फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। स्थानीय नागरिकों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Ad Ad

वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे तपोवन सराय के पास एक होटल की छत पर आग लगने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लेकिन होटल संकरी गली में स्थित होने के कारण दमकल की गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप के जरिए पानी डालकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होटल की छत पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके कारण चिंगारी से आग भड़की। होटल में रखा लकड़ी और अन्य सामान आग पकड़ते ही तेजी से जलने लगा। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

यह घटना तपोवन की संकरी गलियों में अवैध और बड़े निर्माणों की ओर इशारा करती है। संकरी गलियों के कारण न केवल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पातीं, बल्कि किसी बड़ी आपदा में लोगों को रेस्क्यू करना भी मुश्किल हो सकता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440