रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले का जिन्न फिर जागा, बनभूलपुरा क्षेत्र के 1010 लोगों को जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में रेलवे की भूमि अतिक्रमण मामले का जिन्न एक बार फिर जाग उठा है। रेलवे विभाग को अपनी भूमि खाली कराने की याद एक बार फिर आ गई है। रेलवे विभाग ने यहां बनभूलपुरा क्षेत्र के 1010 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। इस कार्यवाही से एक फिर यहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

रेलवे भूमि में अतिक्रमण का मुद्दा दो दशक से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। रेलवे विभाग लगातार इस भूमि पर जेसीबी चलाने के साथ ही काबिज लोगों को नोटिस जारी करता रहा है। लेकिन मामला नहीं सुलझा। इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा मार्च में दिए गए सरकारी स्थान ‘अप्राधिकृत अधिभोगियों की बेदखली’ अधिनियम, 1971) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश पर रेलवे ने एक बार फिर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके तहत रेलवे ने सोमवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किये।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रदेश की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग

इस बीच वार्ड नंबर 21 में 820 व वार्ड 24 में 190 लोगों के यहां नोटिस चस्पा किये गये। इन नोटिसों में 15 दिन के अंदर भूमि खाली करने की चेतावनी दी गई है। भूमि खाली करने के नोटिस चस्पा होने से यहां के लोगों में हड़कंप मच गया है। भूमि में काबिज लोगों ने नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध के स्वर दब गये। रेलवे की टीम में सीनियर सैक्शन इंजीनियर काठगोदाम केएन पांडे, रेलवे निरीक्षक संदीप कुमार, नायब तहसीलदार हरीश कुमार शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440