समाचार सच, देहरादून। शादी करने का झांसा देकर एक युवक चार वर्ष तक युवती के साथ लिव इन में रहा। इस दौरान वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद आरोपित और उसके स्वजनों ने शादी के लिए 10 लाख रुपये और एक प्लॉट देने की शर्त रख दी। युवती की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा आरोपित की मां, बहन और बहनोई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं के अनुसार, मेरठ निवासी युवती ने बताया कि वह मार्च 2016 से जसदीप सहदेव उर्फ गगन के साथ नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रह रही थी। युवती का आरोप है कि गगन ने उससे शादी करने का वादा किया था। इसके अलावा गगन की मां अमरजीत कौर और बहन किरनदीप कौर ने भी दोनों की शादी कराने का विश्वास दिलाया था। इसके चलते वह गगन के साथ ही रहने लगी। कुछ समय पहले किरनदीप ने कहा कि 29 अक्टूबर 2020 को दोनों की शादी करवा दी जाएगी। इसके लिए जब युवती के स्वजन गगन के घर रिश्ता लेकर गए तो आरोपितों ने 10 लाख रुपये और देहरादून में एक प्लॉट देने की मांग रख दी। इसके बाद चार नवंबर को गगन ने फोन बंद कर लिया। गगन की मां अमरजीत, बहन किरनदीप और बहनोई इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मांग पूरी होने पर ही शादी की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440