डांडिया की खनक में झूमे कदम, वूमेंस क्लब ऑफ उत्तराखण्ड का भव्य आयोजन, मेनका-क्वीन और सौम्या बनी मिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वूमेंस क्लब ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा शारदीय नवरात्रे पर्व के उपलक्ष्य में आज यहां पीलीकोठी चौराहा स्थित संकल्प बैंकट हाल में डांडिया रास सीजन2 का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चियों से लेकर 65 वर्ष की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पारिवारिक डांडिया की खनक पर जमकर थिरकी महिलाओं पुरुष और बच्चों ने कार्यक्रम में समां बांध कर, दर्शकों की खूब तालिया बटोरी।

कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्यअतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी पूजा से हुई। तद्पश्चात दीपक की जगमग के बीच मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी संवरी बालिका युवती और महिलाओं ने चमकीली रोशनी के बीच डांडिया का प्रस्तुतिकारण किया। राजस्थानी नृत्य रंगीलो मारो ढोलना और गुजराती नृत्य छोगाडा, नगाड़े संग ढोल बाजे, घूमर आदि मनमोहक रहे। युवक, युवतियों, महिलाओं और बच्चों के साथ विकलांग बच्चे भी झूमते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

कार्यक्रम में डांडिया क्वीन मेनका चुनी गई। इसके साथ ही मिस डांडिया सौम्या गोस्वामी, हेयर स्टाइल-प्रियंका तारागी, मिस्टर डांडिया-देवेश त्रिपाठी, वेश-भूषा-अमृता, बेस्ट ग्रुप किड्स-रिद्धि सिद्धि गौरांशी, काव्य, सर्वश्रेष्ठ वयस्क – हिमानी एन ग्रुप, सर्वश्रेष्ठ समूह किशोरी -ऋचा मैत्री साक्षी मुदिता आस्था, सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्यांगना – हेमा रायकवाल, बेस्ट जोड़ी-निर्मला देवी ,किरण कश्यप विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों के स्टाल भी लगाये गए थे।

मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने नवरात्रे पर्व की सभी को बधाई देते हुए इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डांडिया रास की आयोजक मोनिका शर्मा ने मुख्यअतिथि एवं सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

कार्यक्रम की एंकर श्वेता पंत द्वारा किया गया। डांडिया प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में खुश्बू गुप्ता, किन्शुक, अंशिल वर्मा व दीपका बिष्ट शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिथि के रूप में एंजिल ब्यूटी केयर की डायरेक्टर मीनू खोलिया, उडुपीवाला के स्वामी जोसफ रॉड्रिक्स, दा आईआईएमटी के डायरेक्टर सार्थक अरोड़ा, त्रिशुल मार्केटिंग की मोनिका ढैला, इनप्लिक्स फार्मा प्राईवेट लि0 के अरूण मिश्रा, डॉ0 अंकिता चांदना, वेन्यू पार्टनर कन्हैया लाल गुप्ता, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला देवी, एसबीआई लाइव भावना पाठक पहल चाइल्ड थेरेपी एण्ड न्यूरो सेंटर की अनिता नयाल, जितेन्द्र कुमार व मिथुन जायसवाल सहित भारी संख्या में डांडिया प्रेमी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440