विज्डम पब्लिक स्कूल में राधाकृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षकों का भव्य सम्मान, बच्चे और गुरु बने एक!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम पब्लिक स्कूल में महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय ने शिक्षकों का विशेष रूप से सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र पोखरिया ने विद्यालय परिसर में श्रीमान् राधाकृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया।

समारोह में प्रबंध निदेशक ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को उनके ज्ञानेंद्रियों और शिक्षा के प्रसार में योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जो आयोजनीय ढंग से उनकी सहयात्रा और समर्पण के प्रतीक के रूप में रखा गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की राशन दुकानों में सफेद वाले नमक को लेकर हड़कंप, एक साथ 19 सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी

विद्यालय के विद्यार्थियों ने हास्य नाटिका, पारंपरिक लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों के जरिए बच्चों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि शिक्षा और नैतिक मूल्यों का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की जमकर तारीफ की।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला ने किया, वहीं आयोजन में अमित राणा, बबिता फर्शवान, सुषमा त्रिपाठी व राजकुमार आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों और छात्रों के बीच पारंपरिक व शैक्षणिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं।

यह भी पढ़ें -   शौक और सेवा का कमालः हल्द्वानी के डॉ. प्रमोद गोल्डी को मिला इंडिया स्टार अवार्ड 2025

अंत में प्रबंध निदेशक ने शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रगति में गुरु-छात्र दोनों की भूमिका अविभाज्य है और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जायेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440