वर पक्ष ने मांग पूरी ना होने पर किया शादी से इन्कार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वर पक्ष ने दहेज में दो लाख की नगदी व बाइक की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में उजाला नगर निवासी महिला ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की सगाई छः अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र के मुधोरा गांव निवासी अभिषेक गोस्वामी के साथ की थी। दोनों परिवारों की सहमति से 9 दिसंबर 2022 को शादी की तिथि निर्धारित की गई थी। तिथि निर्धारित होने के बाद शादी की तैयारी शुरू कर दी गई। इस दौरान 29 सितंबर 2022 को वर पक्ष ने वधु पक्ष के लोगों से दहेज में दो लाख रूपए नगद और अपाची बाइक देने की मांग की जिस पर वधु पक्ष ने असमर्थता जताई। यह भी आरोप है कि वर पक्ष ने शादी से इनकार कर रिश्ता तोड़ दिया साथ ही यह भी आरोप लगाया कि वर पक्ष ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अभिषेक गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी, किशोरी, हरिकेश, पल्ली व कुमकुम निवासी ग्राम मुधोरा बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440