बेरीनाग (पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र से दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भयावह हादसे में देवरानी-जेठानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बेरीनाग तहसील से लगभग 25 किलोमीटर दूर 14 जनवरी दोपहर करीब 3 बजे हुई। ऑल्टो कार संख्या यूके 05 टीए 5128 (अनुमानित) अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें दो विधवा महिलाएं शामिल थीं। हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान-हीरा देवी (44 वर्ष) पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह, निवासी ग्वाल, पिथौरागढ़ तथा उमा देवी (45 वर्ष) पत्नी स्व. पूरन सिंह, निवासी ग्वाल, पिथौरागढ़ से हुई है। वहीं कार चला रहा गोकुल कुमार आगरी (28 वर्ष) पुत्र मदन राम, निवासी बोराआगर, पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर लाई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल चालक गोकुल कुमार ने बताया कि अचानक कार के सामने एक जानवर आ गया था। उसे बचाने के प्रयास में कार से नियंत्रण खो गया और वाहन खाई में जा गिरा। चालक के अनुसार, वह दोनों महिलाओं को दोपहर 2 बजे राईआगर कस्बे से ग्वाल उनके घर छोड़ने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि उमा देवी और हीरा देवी अपने सबसे छोटे देवर राजेंद्र के बेटे आयुष के जनेऊ संस्कार में शामिल होने राईआगर आई थीं। जनेऊ के बाद सभी लोग साथ में कस्बे तक पहुंचे। इसके बाद राजेंद्र अपने परिवार के साथ बेरीनाग चला गया, जबकि दोनों महिलाएं कार बुक कर अपने घर ग्वाल के लिए निकलीं। लेकिन महज 15 किलोमीटर का सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
घर पर मौजूद वृद्ध सास मोहनी देवी अपने नाती के जनेऊ की खुशी में बहुओं के लौटने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन यह इंतजार दुखद हादसे में बदल गया। मोहनी देवी ने पहले ही 10 साल पहले पति को खो दिया था, फिर पांच साल के भीतर दोनों जवान बेटों की मौत हो गई। अब अचानक दोनों बहुओं की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और हर आंख नम है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



