विवाह समारोह की खुशियां मातम में बदली, अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दंपति की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम द्वारी-थापला में एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने आए दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई।

ग्राम प्रशासक रिंकी देवी के अनुसार, घनसाली बाजार से मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे। बीती रात ठंड के कारण उन्होंने अंगीठी को कमरे के अंदर रख लिया और दरवाजा बंद कर सो गए। अंगीठी के धुएं से बनी कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब उनके पुत्र ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि दोनों बिस्तर पर मृत पड़े थे।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में ‘स्प्रिंग कार्निवल 4.0’ ने बिखेरा रंग-बिरंगा उत्साह, बच्चों व अभिभावकों ने लिया भरपूर आनंद

गांव के विकास सेमवाल ने बताया कि मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई। मृत दंपति का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया।
गमगीन माहौल के कारण शुक्रवार को मेहंदी की रस्म महज औपचारिकता के तौर पर निभाई गई। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440