समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। रांझावाला क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बहन की शिकायत के बाद रायपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ह
जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय नीरज को परिजनों ने नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ महीने पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। मृतक की बहन रोशनी देवी के मुताबिक, 14 दिसंबर को नीरज की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन ने समय रहते न तो सही इलाज मुहैया कराया और न ही गंभीरता दिखाई, जिसके चलते नीरज की जान चली गई। रोशनी देवी ने केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों ने फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया है और विसरा सुरक्षित रखा गया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन की भूमिका की हर एंगल से जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


