समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। किच्छा ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी के पति ने अपने घर पर कुंडे में लटकर फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा सीओ ऑफिस में कॉस्टेबिल के पद पर तैनात नीमा भट्ट के हल्दूचौड़ के नारायण पुरम कॉलोनी में गुरूवार को घर से दुर्गंध आ रही थी। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो नीमा भट्ट के पति भुवन भट्ट का शव कुंडे से लटका हुआ था। उसमें से दुर्गंध आ रही थी। जिससे माना जा रहा है कि भुवन ने कई दिन पूर्व ही कुंडे में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
भुवन का 14 वर्षीय बेटा भी हैं जो घर से कुछ दूरी पर मां व नानी के साथ ही रहता है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि भुवन बेरोजगार था। शायद इसी तनाव में आकर भुवन ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गयी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440