भूमाफिया गौलापार में सरकारी भूमि को किया खुर्दबुर्द, आरटीआई कार्यकर्ता ने तहसीलदार से की शिकायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार की ग्रामसभा देवलातल्ला पजाया में सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ लोगों ने साजिशन सरकारी भूमि को भूमाफिया को बेच दिया है। भूमाफिया इस भूमि को अन्य लोगों को बेच रहा है। सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने के साथ ही इसकी चाहरदीवारी भी की गई है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने हल्द्वानी के तहसीलदार से इस आशय की शिकायत की है। उन्होंने जनहित में इस मामले की जांच कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
आरटीआई कार्यकर्ता राम सिंह नौला का आरोप है कि ग्राम सभा में कुछ लोगों ने अपनी संक्रमणीय भूमिधरी की भूमि को बेच दिया है। भूस्वामियों ने संक्रमणीय भूमि की आड़ में वर्ग चार की भूमि को भी अवैधानिक तरीके से भूमाफिया को बेच दिया है। आरोप है कि भूमाफिया ने वर्ग चार की सरकारी भूमि को अन्य लोगों को बेच दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि संक्रमणीय भूमि का बैनामा कर वर्ग चार की भूमि कब्जा ली गई है। सरकारी भूमि पर चाहरदीवारी भी बना दी गई है। आशंका जताई है कि अब सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण भी कराया जा सकता है। आरटीआई कार्यकर्ता ने हल्द्वानी के तहसीलदार को इस आशय की लिखित शिकायत की है। इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने सरकारी भूमि खुर्दबुर्द करने के मामले की जांच कराने और अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। तहसीलदार संजय कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440