समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर सोमवार को यहां प्रशासन व व्यापारियों के मध्य बैठक हुई। जिसमें दीपावली त्यौहार के मद्देनर यह तय किया गया कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर एक मीटर से अतिरिक्त जगह नहीं घेरेगा। जिसका व्यापारियों ने समर्थन किया। नगर प्रशासन ने चेताते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बार एक मीटर से अधिक जगह घेरता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाही की जायेगी।


प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के कार्यालय पर एक अकस्मात बैठक की गयी, जिसमें नगर प्रशासन द्वारा त्यौहार के समय पर चालान की कार्यवाही का विरोध करने का फैसला किया है, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा कहा गया कि हमारे संगठन के द्वारा बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर कई बार ठीक करने व नहीं मानने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए कहा गया, लेकिन ठीक दिवाली त्यौहार पर अतिक्रमण हटाने की याद नगर प्रशासन को आई है जो सरासर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही है, त्यौहार के समय में व्यापारियों द्वारा इस तरह की कार्यवाही को गलत बताया। संगठन के जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे एवं नगर महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि बाजार में जो अतिक्रमण है वो विशेष रूप से रेडी ठेला वालों के द्वारा किया जाता है, लेकिन समय पर उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, और ठीक त्यौहार के समय में इस तरह की कार्यवाही की जाती है, शहर में पार्किंग ना होने के कारण भी बाजार अतिक्रमण की जद में रहता है, आज की चालानी कार्यवाही पर व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई जिसमें प्रसासन की ओर से नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर नगर आयुक्त गौरव भसीन, नगर कोतवाल हरेंद्र चौधरी के साथ वार्ता की, जिसमें तय हुआ है कि दुकानदार त्यौहार के मध्येनजर अपनी दुकान का सामान एक मीटर तक बाहर रख सकता है इसमें वो चाहे अपनी दुकान का सामान रखे या किसी त्यौहारी व्यापारी का सामान को रखवाये एक मीटर से ज्यादा बढ़ाने पर चालान किया जायेगा। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा अस्पताल गेट खोलकर टूव्हीलर पार्किंग अंदर करने, सभी बाजारों के शौचालय की सफाई की व्यवस्था ठीक करने साफ सफाई का ध्यान रखने और चोर उच्चको पर विशेष ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षा को प्रभावी रखने को कहा गया,साथ ही अवैध रूप से चल रहे ठेले बाजार से बाहर करने का भी आग्रह किया।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने सभी हल्द्वानी शहर के व्यापारियों से आग्रह करता है कि त्यौहार के ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के आने जाने की सुविधा देना भी हमारी जिम्मेदारी है जब ग्राहक बाजार में आएगा तो ही कारोबार सही चलेगा यदि ग्राहक बाजार की अव्यवस्था देखते हुए बाजार नहीं आएगा तो दुकान कितनी भी बड़ा ली जाय कोई फायदा नहीं होगा। इस लिए विशेष आग्रह है कि दुकान फैलाने के साथ साथ ग्राहकों के चलने की जगह सुनिश्चित करना भी दुकानदार की जिम्मेदारी है इसका भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए।
व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, ठेला फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री शामिल थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440