प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाइयों की बैठक सितम्बर में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाइयों की बैठकें सितंबर माह में होनी प्रस्तावित हैं। उक्त जानकारी देते हुए मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने बताया कि सितंबर माह में उनका गढ़वाल दौरा रहेगा। 3 सितंबर को कोटद्वार में पौड़ी जिले की जिला बैठक में प्रतिभाग करेंगे और 4 सितंबर को कोटद्वार से रुड़की जिला बैठक होगी। इसके साथ उसी दिन दोपहर में हरिद्वार जिले की बैठक करने के बाद, सायं ऋषिकेश में जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरे में उनके साथ प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, संयुक्त प्रभारी हर्षवर्धन पांडे, प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत एवं सलाहकार परिषद के सम्मानित सदस्य दिनेश पंत भी रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसके तुरंत बाद 11 सितंबर को यमुना घाटी का दौरा किया जाएगा, जिसमें पुरोला में जिला बैठक की जानी है।
इसके साथ ही 20 अगस्त को किच्छा में उधम सिंह नगर जिले की कार्यकारिणी के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की जानी है, जिसमें उधम सिंह नगर जिले की तमाम छोटी बड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। विशेष तौर पर रुद्रपुर महानगर के चुनाव के संदर्भ में प्रस्ताव आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   सात दिन से लापता चल रहे वन क्षेत्राधिकारी हरीश पांडे का कोई सुराग नहीं
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440